रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन दिसंबर महीने में जारी किया जाएगा और इसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में इस बार बड़ा बदलाव करने की तैयारी है पहली बार बीएड और डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी रीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने इस प्रावधान को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है।
राजस्थान के 10 लाख से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी रीट पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान सरकार ने फरवरी 2025 में रीट परीक्षा आयोजन करने की घोषणा की है लेकिन परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है रीट भर्ती का नोटिफिकेशन इसी महीने में जारी किया जाएगा रीट भर्ती में इस बार आवेदन की संख्या 11 लाख से अधिक होने की संभावना है।
राजस्थान में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर इसी महीने कभी भी रीट का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नोटिफिकेशन जारी करके विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 25 से 30 दिन का समय देगा इस दौरान अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे इसके बाद रीट की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है बोर्ड ने फरवरी में रीट के आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी है इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
रीट में पहली बार बीएड डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी होंगे शामिल
रीट परीक्षा में अभी तक वही विद्यार्थी शामिल हो सकते थे जिन्होंने बीएड या डीएलएड कोर्स कर रखा है या फिर इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं लेकिन इस बार इसमें बड़ा बदलाव किया गया है बीएड एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी अब रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे यानी बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
इस बदलाव के कारण अभ्यर्थी जब अपनी डिग्री को पूरा कर लेंगे तो उसे समय उनके पास रीट की पात्रता होगी इससे उनको डिग्री हासिल करने के बाद रीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा इस बदलाव से 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा राजस्थान के बीएड डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी भी रीट की पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा दे सकेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का बयान
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का कहना है कि इस बार हम रीट परीक्षा में शामिल होने की पात्रता में एक नया और महत्वपूर्ण प्रावधान लागू करने जा रहे हैं अब अगर बीएड या डीएलएड में प्रवेश हो जाता है तो विद्यार्थी रीट में शामिल होने की पात्रता रखेगा इससे विद्यार्थी के कुछ साल बच जाएंगे बीएड- डीएलएड क्लियर होने के बाद उसे रीट नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि वह पहले से ही रीट पात्रता हासिल कर चुका होगा।
रीट में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केवल पात्रता मिलेगी
यदि बीएड डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल होकर पात्रता को हासिल करते हैं तो उन्हें भविष्य में बड़ा फायदा होने वाला है रीट के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि आजीवन है इसलिए उन्हें बाद में पात्रता हासिल करने की जरूरत नहीं होगी बीएड और डीएलएड की डिग्री पूरी होने के बाद जब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यापक भर्ती लेवल 1 और लेवल 2 का नोटिफिकेशन जारी करेगा तब अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे और उन्हें रीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रीट फरवरी में संभव बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलेगी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट परीक्षा फरवरी में करवाने के आदेश प्राप्त होते हैं तो बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर सकता है बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई नीतिगत निर्णय नहीं किया है फिलहाल सरकार के आदेश का इंतजार हो रहा है बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू कराने की तैयारी की जा रही है फरवरी में ही रीट परीक्षा का भी आयोजन हो सकता है सरकार के आदेश फरवरी में ही रीट कराने के मिलते हैं तो बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ा सकता है।