रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 15 जनवरी 2025 तक रखी गई है आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आमंत्रित किए हैं अभी तक रीट के लिए 12.28 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं आरबीएसई द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

राजस्थान में रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक रखी गई है यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 15 जनवरी 2025 तक है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड को रीट परीक्षा के लिए सोमवार शाम तक 1228838 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं इसमें रीट लेवल वन के लिए 304108 आवेदन और रीट लेवल सेकंड के लिए 826627 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि दोनों लेवल के लिए 98031 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में किया जाएगा।
REET 2025 Check
रीट परीक्षा 2025 का आयोजन ऑफलाइन मोड में 27 फरवरी को किया जाएगा इसमें प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 तक आयोजित की जाएगी इसके बाद द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित की जाएगी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र पुस्तिका अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे उन्हें अपनी प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा केंद्र पर ही जमा करवानी होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है रीट परीक्षा का आयोजन हर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है की परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएगी शिक्षा मंत्री ने भी रीट परीक्षा के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।
माना जा रहा है की रीट परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख तक आवेदन प्राप्त हो सकते हैं जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी क्योंकि आवेदन फॉर्म में गलती होने पर करेक्शन का अवसर नहीं मिलेगा।
रीट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म यहां पर भरें