WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan New Districts and CET Update: राजस्थान में 9 नए जिले और तीन संभाग समाप्त एवं सीईटी की पात्रता अब 3 साल रहेगी

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 17 नए जिलों में से 9 जिलों और तीन संभागों को समाप्त कर दिया है आज 28 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे इसके साथ ही सीईटी की वैधता 1 साल की जगह पर 3 साल कर दी गई है यानि समान पात्रता परीक्षा का स्कोर अब 3 साल तक के लिए वैलिड रहेगा।

Rajasthan New Districts and CET Update
Rajasthan New Districts and CET Update

राजस्थान में नए जिलों और संभाग को लेकर बड़ी अपडेट आ गई है राजस्थान के जो 17 नए जिले बनाए गए थे उनमें से 9 जिलों को निरस्त कर दिया है इसके साथ ही तीन संभाग पाली, सीकर और बांसवाड़ा को भी समाप्त कर दिया है इस तरह अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 रहेगी और संभाग 7 रहेंगे।

ये जिले रहेंगे: बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर।

ये 9 जिले खत्म: अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा।

ये 3 संभाग खत्म: बांसवाड़ा, पाली, सीकर।

कैबिनेट बैठक में समान पात्रता परीक्षा सीईटी का स्कोर एक की जगह 3 साल तक मान्य रखने पर फैसला हुआ है खाद्य सुरक्षा योजना में नए लोग जोड़े जाएंगे इसके लिए 3 महीने अभियान चलाकर नाम जोड़ेंगे राजस्थान में पंचायत, पंचायत समितियां और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा।

निरस्त किये गये जिले

  • दूदू
  • शाहपुरा
  • नीमकाथाना
  • केकड़ी
  • जयपुर ग्रामीण
  • जोधपुर ग्रामीण
  • गंगापुर सिटी
  • अनूपगढ़
  • सांचौर

निरस्त किये गये संभाग:

  • पाली
  • सीकर
  • बांसवाड़ा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment