राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में परीक्षार्थियों को फ्री रोडवेज यात्रा मिलेगी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण या द्रुतगामी बसों में परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले एवं दो दिन बाद तक अपने निवास स्थान या कोचिंग स्थल से परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है इसके लिए परीक्षार्थी को अपना पशु परिचर एग्जाम का एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा।
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी इसमें प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगी इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक रहेगी इस परीक्षा में लगभग 18 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं इन सभी अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क रोडवेज बस यात्रा की सुविधा दी गई है यह परीक्षार्थी अपनी परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले और दो दिन पश्चात तक राजस्थान की साधारण या द्रुतगामी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के एडमिट कार्ड 22 नवंबर को शाम 6:00 बजे जारी कर दिए थे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है इसके साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंच जाएं क्योंकि परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए विद्यार्थी समय का विशेष ध्यान रखें अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त यात्री भार उठाने के लिए आवश्यक वाहन संचालन एवं स्टाफ की व्यवस्था करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा पशु परिचर परीक्षा में परीक्षार्थियों को रोडवेज बस किराए में राहत दी गई है राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज बस में किराया देने की आवश्यकता नहीं है परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर निशुल्क बस यात्रा कर सकते हैं पशु परिचर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण एवं द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से 2 दिन पूर्व व दिन पश्चात तक अपने निवास स्थल/ कोचिंग स्थल/ तैयारी स्थल से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
राजस्थान रोडवेज में यह निशुल्क यात्रा की सुविधा केवल परीक्षार्थियों को ही दी गई है परीक्षार्थी के साथ आने वाले सदस्यों को किराए में कोई भी छूट नहीं दी गई है उनका टिकट लेना होगा केवल परीक्षार्थी को ही निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी इसके लिए परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र बस कंडक्टर या टिकट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकट बनाया जा सकेगा परीक्षार्थी को अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।